Personal Blog Meaning In Hindi | Personal Blog & Blog क्या है, पूरी जानकारी -
Hello, friends कैसे हो आप आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग MoneyMantr.com कि एक नई पोस्ट में आज हम आपको बताएंगे कि Personal Blog या Blog क्या होता है, Personal Blog Meaning in hindi, में आपको आज Personal Blog के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा,
![]() |
| Personal Blog Meaning In Hindi |
में आपको बताऊंगा कि Personal Blog क्या होता है Personal Blog या एक Blog कैसे बनाए और इससे income jenrate कैसे करे और इसमें success पाने की कुछ tips and tricks के बारे में भी में आपको बताऊंगा, personal Blog के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में पाने के लिए आप हमारी इस article personal Blog meaning in Hindi को अंत तक पड़े।
Blog क्या होता है :-
दोस्तों आप internet पर कुछ भी search करते हो, जैसे कि मुझे जानना हो कि "Best Blog In 2020" तो हम Google पर Search करेगे की "Best Blog In 2020" और हम जैसे हि Search के Icon पर Press करेगे तो हमे बहुत सारे Results देखने को मिलेंगे
इसमें से किसी भी search results को हम open करते है तो हमें उसके बारे में जो हमने search किया था, बहुत सारी जानकारी मिल जाती है और ऐसे ही इस Informational website को ही हम ब्लॉग कहते हैं, Google में आप कुछ भी सर्च करते हो तो उसकी पूरी इंफॉर्मेशन आपको मिल जाती है, आपने कभी यह सोचा है कि गूगल के पास इतनी इंफॉर्मेशन कहा से आती है और Google एक Software है, गूगल को इतनी जानकारी कैसे पता है,
दोस्तों इसका answer है, गूगल में इतनी जानकारी हम और आप जैसे लोग ही store करते है और आप जानकर हैरान होगे कि Google में प्रति मिनट 4000 से भी ज्यादा Blog posts पूरे world में publish किए जाते है और एक दिन में Google में करीब 60 लाख Blog Post Google पर आते है इसी वजह से गूगल के पास आपके हर सवाल का कोई ना कोई जवाब होता है।
Personal Blog Meaning In Hindi | Personal Blog & Blog क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में -
Personal Blog क्या होता है (Personal Blog Meaning In Hindi) :-
दोस्तों आप Google पर बहुत से ब्लॉग देखते होगे मगर वह सभी ब्लॉग जरूरी नहीं कि Personal Blog ही हो,
वह News Blog भी हो सकता है और वह Community Blog भी हो सकता है, ब्लॉग बहुत तरिके के होते है जैसे - Tech Blog , News Blog , Non Personal Blog , Money Making Blog , Community Blog आदि और भी तरीके के ब्लॉग होते है मगर आज का हमारा Main Topic "Personal Blog क्या होता है" के बारे में है तो आज हम सिर्फ Personal Blog के बारे में ही समझेगे।
Personal Blog सिर्फ एक Individual Human के द्वारा चलाएं जाने वाला blog होता है जिसे सिर्फ़ एक व्यक्ति के माध्यम से या सिर्फ एक व्यक्ति ही चलाता है, वहीं उस blog की पूरी देखभाल करता है, वहीं उसे Manage करता है, वहीं उसपर Knowledge Information Share करता है और वही उसपर Article Share करता है।
आपको Google पर लाखो ब्लॉग मिल जायेगे मगर यह नहीं कि वह सभी Personal Blog ही हो जैसे MoneyMantr.com को आप Personal Blog कह सकते है, यह एक Personal Blog है जिसपर में आपको Money Making , Business Ideas और पैसे कमाने की Tips And Tricks के बारे में बताता रहता हूं।
चाहे कोई भी चीज हो उसके अपने कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते है, तो हम आपको Personal Blog के कुछ फायदे और नुकसान बताऐगे -
Personal Blog के फायदे और नुकसान :-
यदि आप एक Blog बनाना चाहते है तो यह बहुत ही अच्छी बात है Personal Blog बनाने के बहुत फायदे है आप आपके मन के मुताबिक उसे Customize कर सकते है और जब आप चाहे उसपर articles share कर सकते है मगर Personal Blog बनाने में आपको बहुत चैलेंजेस भी Face करने पड़ सकते है जैसे पहले मैने अपने ब्लॉग MoneyMantr को बनाया तब मुझे इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं थी,
तो में ना पहले इसे सही से Customize कर पाया और ना ही में इसपर सही तरीके से posts लिख पाता था मगर धीरे-धीरे जब मेरा Knowledge बड़ता गया तब फिर मुझे Blog को सही से Customize करना और सही से एस SEO Friendly Articles लिखना भी आ गया,
मगर Personal Blog का एक सबसे ज्यादा फायदा यह है कि आप आपके मन के मुताबिक Viewers के लिए एक अच्छा Content लिख सकते हो, Personal Blog में आपके पास Articles लिखने का Full Freedom रहता है और आप कभी भी किसी भी Time अपने Personal Blog पर Articles post कर सकते है और भी बहुत सारे फायदे होते है Personal Blog के।
ये तो हो गए इसके फायदे अब इसके बहुत से नुकसान भी होते है, आपके personal blog का सारा काम आपको खुद ही अपने आप से करना पड़ता है चाहे वह blog को customize करना हो, चाहे वह SEO friendly article लिखना हो, चाहे वह article post करना हो, personal blog में Blog का सारा काम आपको ही देखना पड़ता है,
यदि आपके Blog में कोई ERROR आ जाता है तो वह भी आपको ही solve करना पड़ता है ऐसे और भी अधिक Personal Blog के नुकसान होते है।
Personal Blog Meaning In Hindi | Personal Blog & Blog क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में -
हम कैसे एक Personal Blog बना सकते है :-
अब बात आती है कि हम कैसे एक Personal Blog बना सकते है ?
में इसी Article में आपको यह भी बताउगा कि कैसे आप personal blog बना सकते है, आप बड़ी ही आसानी से एक अच्छा personal blog बना सकते है।
आप अपना personal blog दो तरीके से बना सकते है-
- Free Platform के द्वारा
- Paid Platform के द्वारा
- Free Platform के द्वारा :-
आप अपना blog free में भी बना सकते है, आपको इसके लिए कुछ नहीं करना पड़ेगा, free blog आप Blogger.com , Wordpress.com , Wix.com , Tumblr, Medium और भी ऐसी websites है जिनपर जाकर आप अपना personal blog free में बना सकते हैं आपको इसमें monthly या yearly कोई भी charge नहीं देना होता है यह बिल्कुल free होता है हालांकि इसमें आपके Domain के पीछे इन Free Platform की तरफ से एक subdomain लग जाता है,
- Paid Platform के द्वारा :-
यदि आपको एक Custom Domain Name चाहिए जिसके पीछे किसी भी प्रकार का कोई भी Subdomain ना लगा हो तो आपको उसके लिए पैसे देने पड़ सकते है, इसके लिए आपको एक Custom Domain Name चाहिए जो आप GoDaddy से ले सकते है और फिर इसके बाद आपको एक Hosting चाहिए जो आप A2hosting से ले सकते हैं।
फिर आप अपने domain को hosting से connect करके Wordpress.org को install करके एक अच्छा personal blog बना सकते हैं। मैने अपने Personal Blog में custom domain लिया है मगर इसे कुछ दिनों के लिए Blogger से connect करके चला रहा हूं, वर्तमान मै मे इसे फिर से Wordpress.org से connect कर लूंगा।
अब तो बात हो गई है कि हम किस तरीके से एक Personal Blog तैयार कर सकते है अब बात आती है कि हमे उसमे क्या - क्या करना होता है, आपने अपना एक ब्लॉग तैयार कर लिया अब आपको उस Customize करना पड़ेगा, इसके लिए आपको उसमे एक them select करनी पड़ेगी और फिर आपको उसमे Daily या Weekly basis पर article post करना पड़ेगा इसके लिए आपको keyword research करना पड़ेगा,
Keyword research करने के लिए आपको कुछ platform की जरूरत पड़ेगी जैसे - Google Keyword Planner Tool , Ubersuggest , Keyword.io आदि और भी platform है जिनसे आप कीवर्ड Research कर सकते हैं और एक बहुत अच्छा SEO friendly आर्टिकल लिख सकते हैं।
अब आपको उसे Google में भी renk करवाना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपने ब्लॉग का SEO करना पड़ेगा, SEO आप दो तरह से कर सकते है पहला On पेज SEO और दूसरा Off Page SEO, On Page SEO मे आपको अच्छी तरह से अपने आर्टिकल्स को लिखना है जिसमें आपका कीवर्ड बार-बार आए एंव उसमे अच्छी तरह से बिना Copyright वाली imeges डालना पड़ेगी, इन imeges को आप Pexels.com से Download कर सकते हैं।
Off Page SEO करने के लिए आपको Backlinks कि जरूरत पड़ती है जिसे आप एक अच्छी High Authority वाली Site से ले सकते है, जितनी ज्यादा आप Backlinks बनाएंगे उतनी ही जल्दी और ऊपर आपका Blog Rank करेगा।
Personal Blog Meaning In Hindi | Personal Blog & Blog क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में -
Personal Blog से कमाई के तरीके :-
Personal Blog से कमाई करने के बहुत तरीके है, आपको में Personal Blog से कमाई के बहुत अच्छे तरीके बताने वाला हूं, तो यदि आप Blogging के बारे में थोड़ा बहुत जानते है तो आपको भी पता होगा कि ब्लॉग से कमाई करने का एक सबसे अच्छा platform Google Adsense है, जिससे बहुत से ब्लॉगर लाखो dollars per month तक कमाते है, आप अपने ब्लॉग को Google Adsense के साथ monetize कर सकते हैं।
दूसरा यदि आप Google Adsense से monetize नहीं करना चाहते तो आप अपने blog पर किसी भी Company का Affiliate Program Join करके उससे Monetize कर सकते है जैसे - Amazon का Affiliate Program.
अब तीसरा आप Google Adsense के Alternative Platforms जैसे - Media.net, PropellerAds, Adversal, Skimlinks, Amazon Native Shopping Ads ऐसे और भी बहुत से Alternative Platforms के साथ आप अपने blog को monetize कर सकते हैं।
मगर आप इन सभी platforms से तभी Monetization कर सकते है जब आपके blog पर daily या monthly एक अच्छी खासी traffic आने लगे।
Success पाने के लिए कुछ Tips :-
यदि आप Blogging की field में नए है तो आपको Blogging के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित करके इस field में आना चाहिए क्योंकि यह पर compitition बहुत है यदि आपको ज्यादा knowledge नहीं है तो आपको बहुत सी तकलीफे उठाना पड़ सकती है इसलिए आप पूरी जानकारी प्राप्त करके ही Blogging field में आए।
आपने यदि कोई blog पहले बनाया था या अभी बनाया है और आपको उससे बिल्कुल भी profit नहीं मिल रहा है तो आप सबसे पहले आपकी Niche को देखे कि जिस Niche पर आप work कर रहे हो वह आपके पसंद कि है या नहीं, यदि वह आपके पसंद कि नहीं है तो आपको जिस भी चीज में intrest हो आप उस niche में आपका एक ब्लॉग तैयार कर सकते हैं।
एक बात और है जो आपको जानना चहिए, Blogging की field में sucsess जल्दी नहीं मिलती, आपको इसमें sucsess पाने में कुछ महीने और कुछ साल भी लग सकते है मगर आप इससे उदास होकर ना बैठे क्योंकि,
"sucsess एक दिन में नहीं मिलती मगर एक दिन जरूर मिलती है"
इसलिए आप लगे रहे, आप एक ना एक दिन जरूर कामयाब होंगे, आप ऐसे अपने Blogging के carrier को खत्म ना करे आप और ज्यादा मेहनत करे, आप आसानी से इस field में आपके लिए एक जगह बना सकते है।
In Conclusion
दोस्तों में आशा करना हु कि आपको हमारा Article " Personal Blog Meaning In Hindi | Personal Blog & Blog क्या है " पसंद आया होगा, मैने आपने जैसा बोला था कि में आजके इस article में आपको personal blog के बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा और मैने वैसा ही किया मैंने आपको personal blog के बारे में पूरी जानकारी बताई कि personal blog क्या होता है, personal blog के फायदे और उसके क्या नुकसान है,
आप कैसे एक अच्छा personal blog बना सकते है और आप किन-किन तरीको से अपने इस personal blog को Monetize कर सकते है तो आपको हमारा यह article "Personal Blog Meaning In Hindi | Personal Blog & Blog क्या है, पूरी जानकारी हिंदी में" कैसा लगा आप हमे नीचे comment box में Comment करके जरूर बताएं और इस article को अपने दोस्तों के साथ WatsApp पर शेयर करना ना भूलें।
यदि आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो आप हमे नीचे comment session में बता सकते है, तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगी एक नई और Knowledgeable Post में तब तक के लिए हस्ते रहिए मुस्कुराते रहिये।
Thanks For Reading 😘




Nice article keep it up
जवाब देंहटाएंJoin world's famous crypto trading course on link below
With best price
And digistore money back guarantee
👇
Crypto Quantum leap
best crypto trading training program 2022
Crypto Secrets
हेलो सर. आपका ब्लॉग बहुत अच्छा है. आपने Personal Blog के बारेमे बहुत आसान में समजाठिया, इस आर्टिकल शेयर करनेकेलिए धन्यवाद। हम भी इसी थरख का आर्टिकल पब्लिश करते है प्लीज आप एक बार विजिट कीजिये Genocide Meaning in Hindi
जवाब देंहटाएं