घर बैठे महिलाओं के लिए 10 सफल बिजनेस आइडियाज (Business Ideas For Women And Housewives In Hindi) :-
Hello friends स्वागत है हमारे इस Moneymantr.com पर, आज का यह article बहुत खास होने वाला है आज हम महिलाओ और girls के लिए घर बैठे बिजनेस की opportunity लेकर आए हैं आज हम आप सभी लोगों को बताएंगे कि आज कल के समय में महिलाओ के लिए कितनी बड़ी apportunity उभर कर सामने आई है हम आज घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज (Business Ideas For Women And Housewives In Hindi) लेकर आए हैं।
![]() |
| घर बैठे महिलाओं के लिए 10 सफल बिजनेस आइडियाज - Business Ideas For Women And Housewives In Hindi |
आज कल का समय ऐसा है कि महिलाएं और पुरुष दोनों ही घर बैठे भी बिजनेस कर सकते है बस मालूम किसी-किसी को ही होता है, आज के समय में घर बैठ कर पैसा कमाना बहुत ही आसान है बस उन्हे एक अच्छा मार्गदर्शन चाहिए और में आज घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज ( Business Ideas For Women And Housewives In Hindi ) लेकर आया हूं।
आज हम महिलाओ के लिए घर बैठ कर बिजनेस करने की बहुत बड़ी उपलब्धि लेकर आया हूं जिससे महिलाएं आसानी से घर पर ही बैठ कर बिजनेस करके अपने घर के खर्च के साथ आप एक अच्छी business opportunity भी बना सकते है और उससे आसानी से long term तक पैसे कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपको घर से काम करने के कुछ तरीके और tricks बताऊंगा जिसे करके आप घर में अपनी femily को भी संभाल सकती है और साथ ही साथ काम करके अपने घर और बिजनेस को अच्छी तरह maintain कर सकती है, आप अपनी मन के हिसाब से जब भी time मिलता है आप इस बिजनेस को उस time पर कर सकती है,
आप इस business को अपने घर का काम करने के बाद भी कर सकती है और जब भी time मिले चाहे रात में भी आप इसे कर सकती है, में आपको आज Tredisnal business से हट कर कुछ नई opportunity, जिनकी शुरुआत अभी हुई है वह बताऊंगा तो चलो देखते हैं।
घर बैठे महिलाओं के लिए 10 सफल बिजनेस आइडियाज (Business Ideas For Women And Housewives In Hindi) -
1. Online Business :-
Online Business में आप अपने Talent को Online लेकर जा सकती है, आप Home made candles बना सकती है, Handbag, peperbeg, jwellery , Illustrator, Grafik Design, इन्फोग्रफिक इन सभी चीजों को आप ऑनलाइन बेच सकते है, आप E-commerce पर जा सकती हैं जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकती है।
ऑनलाइन जाने का बहुत फायदा है आपको दुकान का खर्च, फैक्ट्री का खर्च नहीं, आपकी रीच तुरंत बड़ जाती है, payment भी तुरंत आ जाता है, payment secure रहता है आपको इसमें कोई झनझट नहीं रहती Online selling करने के लिए market में बहुत सारी website है ना आपको कोई दिक्कत नही रहती हैं।
E-commerce Websites :- Amazon , Flipkart , Alibaba , Paytm Mall , Snapdeal , Big Basket , Naaptol , Lime Road , Sale Bhai , All India Bazar , E way etc. और भी ऐसे platform है जिनके मैने नाम नहीं बताएं जिनपर जाकर आप sell कर सकते है, आप offline छोड़ लर Online जाओ ना अभी का पूरा समय Online का आ गया है क्योंकि इसमें कोई भी कहीं भी बैठ कर कुछ भी खरीद सकता हैं।
2. Cooking & Baking :-
अगर आपका pession है cooking या baking में आप cake baking कर सकती है, आप choklet baking कर सकती है, आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकती है, ये टिफिन सर्विस थोड़ा अलग हो जाता है आपको अपने घर का पूरा काम करके आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकती जब आपके बच्चे स्कूल चले जाए तब आप इसे कर सकती है और आप इसे अपने घर का पूरा काम निपटाने के बाद भी कर सकती हैं।
आप food creator बन सकती है ये अलग तरह का काम है, food creator क्या होता है testy अलग-अलग प्रकार का food बानाना, नए-नए प्रकार का फुड बना कर उसे बेचना।
घर बैठे महिलाओं के लिए 10 सफल बिजनेस आइडियाज (Business Ideas For Women And Housewives In Hindi) -
3. Child Care Services :-
Child Care Services या baby planner एक नए प्रकार का बिजनेस आया है, आजकल जो Urban महिलाएं और पुरुष है ना उन्हे मालूम नहीं है कि Baby planning कैसे की जाती है, baby planning भी एक प्रकार का बहुत ही फायदेमद और अच्छा चलने वाला बिजनेस ये यदि आपको ये नहीं पता तो आप Google और YouTube पर research करके सीख सकते हैं।
4. Pet Sitor :-
यदि आपको जानवर पसंद है तो आप Pet Sitor का काम कर सकती है Pet Sitor बहुत ही बढ़िया काम है आप इससे ₹500 प्रतिदिन और प्रति पेट के ले सकती है, आप किसी का dog या कोई भी पेट संभालने के लिए, क्योंकि लोग कही जाते है और उनके पेट को संभालने के लिए वह पर Day Basis पर pay कर देते है।
इसमें फायदा यह है कि आपको Additional Infrastructure तो चाहिए नहीं, आपके पास 1 या 2 पेट पहले से ही थे और आप दूसरो के 5 - 10 pet और संभाल सकती है इसमें क्या दिक्कत है आपकी पेट जो संभालने से और extra income हो जाती है, आप उनसे महीने के हिसाब से और per day के हिसाब से भी पैसे ले सकती है।
पेट को संभालना बच्चो को संभालने से बहुत आसान होता है इसलिए आप Pet Sitor का काम बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
5. Reading & Writing :-
यदि आपको Reading or Writing पसंद है तो इतनी सारी business opportunity है घर से बैठ कर आप बिजनेस कर सकती हो, आप author बन सकती है किताबे लिख सकती है, Blogger बन सकती है यदि आपके blog के ऊपर बहुत traffic आने लगा तो आप बहुत पैसा कमा सकती है और में भी एक Blogger ही हूं और यही Moneymantr.com मेरा blog है।
आप प्रूफरीडर बन सकती है दूसरो के लिए, जिनके लिए आप editing और प्रूफरीडिंग कर सकती है जिसमें आप दूसरो के लिए आर्टिकल और किताबे लिख सकती है यह ज्यादा मुश्किल नहीं है दूसरो ने आपको कोई भी topic बता दिया और आप घर बैठ कर उसपर आर्टिकल लिख कर उसे भेज सकती हैं।
आप दूसरो से Per Word , per page , per hour , per day , per month , per book के हिसाब से charge कर सकती है।
आप researcher बन सकती है लोगो के लिए content को research करके उसपर content बना कर उसे दे सकती है, आप Content Writer बन सकती हो, आप copywriter बन सकती है, marketing Content बना सकती है।
Reading and writing में आपके लिए बहुत सारी और बहुत बड़ी opportunity है और यदि आपकी typing अच्छी है तो आप Transcription कर सकती है आप doctors के लिए, Lawyers के लिए , author के लिए , Churted accountant के लिए इन्हें ज्यादा ट्रांसक्रिप्शन कराना होता है, ऑथर क्या होता है वह आपको किसी भी चीज के बारे में आवाज रिकॉर्ड करके भेज देता है आपको उसे type करना होता है ऐसा ही doctor और lowyers को होता है,
Lawyers को बड़ी-बड़ी फाइले बनानी होती है वह आपको आवाज़ रिकॉर्ड करके भेज देता है आप घर से ही बैठे-बैठे उसे type करके देना होता है।
घर बैठे महिलाओं के लिए 10 सफल बिजनेस आइडियाज -
6.Party Planner :-
आप Party planner बन सकते है, Party planner को आज कल बहुत पैसा मिलता है, उसके लिए आपको क्या करना है आपको Vendor धुंडके रखने है शादी की पार्टी, Reception Party, Home फंगशन आज कल हर जगह सेलिब्रेशन चल रहा है, और बड़े शहरों के अंदर लोग चाहते है कि कोई एक लोग ही आकर पूरी शादी या Program plan कर दे.
सब लेवर को ले आए, बच्चो के टाइम पास के लिए, मेहंदी लगाने के लिए, पूरा food Plan कर दे, पूरी डेकोरेशन कर दे, stage भी decorate कर दे आप यह सभी काम भी कर सकती है इसमें आपको पहले तो थोड़ी knowledge लेनी पड़ेगी फिर आप एक बार Expert बन जाएगी तो आपके पास customer की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी।
7. Virtual assistant :-
यह तो बहुत popular हो गया है, घर बैठ कर आप अपने Boss कि PA की तरह काम कर सकती है, आप घर बैठ लर दूर से ही काम कर सकती हो आपको ऑफिस जाने की कोई जरूरत ही नहीं, अपने बॉस के Opponents , अपने बॉस के सारे काम , अपने बॉस की Record Kipping , उनकी सारी जरुरते उनको क्या चाहिए यह सब,
अपने बॉस की Emails, अपने बॉस के SMS , उनके Replies यह सब काम आप घर से बैठे बैठे ही देख सकती है और जब भी आपको टाइम मिले आप यह काम कर सकती है इससे बॉस और आपका भी फायदा होता है क्योंकि आप घर से ही उसके लिए काम करती है तो वह आपको उसके office के amployes से थोड़ी कम Salary देगा,
मगर इसमें आपका यह फायदा है कि आप अपने घर के काम को निपटाकर उसका काम कर सकती है आपको घर बैठना है आपको कहीं जाने का खर्च और Travel, और जो आपकी Needs पर खर्च होगा वह बचेगा यह आपके लिए एक बहुत बड़ी opportunity है।
8. Financial consultant :-
अगर आपको Number पसंद है या आपको Finance बहुत अच्छा आता है तो आप financial consultant बन सकती है, आप घर से बैठ करके एक Online CFO की तरह काम कर सकती है ये CFO क्या होता है एक Online Based घर से CFO की तरह काम कर सकती है इसमें आपको ऑफिस का पूरा काम, चाहे वह finance या ऑफिस में जो भी खर्च हो रहा है उस सभी चीजों का ध्यान रखना है,
यह भी एक घर बैठ कर काम करने की बहुत बड़ी opportunity है इसमें आप घर बैठ कर ही अपने ऑफिस का काम कर सकते हैं।
9. YouTube Videos :-
ये एक बहुत ही अच्छा और नया तरीका है जिससे महिलाए घर बैठ कर कर न सिर्फ अच्छी कमाई कर रही हैं बल्कि popular भी हो सकती हैं। इसके लिए आपको एक कैमरे या मोबाइल की ज़रुरत है जिससे आप अपना विडियो रिकॉर्ड कर सकें और आप यदि Mike ले सके तो आपको एक Mike लगेगा नहीं तो आप सिर्फ mobile से ही voice recorde कर सकती है,
आपको जिस भी topic पर कुछ ज्यादा पता हो या जो आप अच्छी तरह कर सके आप उस nich पर अपना एक YouTube Channel बना कर आप अपनी विडियोज YouTube पर अपलोड कर दीजिए बहुत सी महिलाए है जो आज YouTube के अपने चेनल से बहुत पैसे कमाती है और आप भी ऐसा करके घर बैठ कर पैसे कमा सकती हैं।
For example:
"Nisha Madhulika" YouTube पर अपनी Tasty Recipes share करके लोगों को खाना बनाना सिखाती हैं और लाखों रुपये महीने कमा रही हैं, इसी तरह एक चैनल एक चेनल और है "JSuperKaur" जिसपर दिल्ली की जेसिका जी beauty tips share करती हैं जिसे काफी पसंद किया जाता है और एक और Jyoti Sethi जो अपनी beauty से related कुछ टिप्स देती है वह भी YouTube से अच्छी income करती है।
Business Ideas For Women And Housewives In Hindi -
10. Paintings :-
यदि आपको Paintings का शोक है तो आप बहुत ही जल्दी पैसा कमाना शुरू कर सकती है आज कल हाथो से बनी Paintings का market में बहुत Craze है यदि आप एक अच्छी पेंटर है तो आप पेंटिंग बना कर उसे Offline और Online दोनों ही तरह से sell कर सकती है यह बहुत ही अच्छा काम है आप पेंटिंग तो पहले से ही बनती थी,
आपको अब और पेंटिंग बनानी है और उन्हें सेल करके आप अपने उसी काम से जो आप पहले करती थी उससे पैसे भी कमा सकती हैं आप अपनी पेंटिंग Amazon या फिर Snapdeal पर sell कर सकती हैं।
घर बैठे महिलाओं के लिए 10 सफल बिजनेस आइडियाज (Business Ideas For Women And Housewives In Hindi) -
In Conclusion
आपने देखा कि अभी - अभी मैने आपको 10 बिजनेस बताए जिनकी शुरुआत अभी हुई है यह मैने आपको Tredisnal नहीं अभी जो नए बिजनेस आए है वह बताए है आज का युग Online का है आप इन बिजनेस में से किसी भी बिजनेस को कर सकती है अभी के दौर में यह business बहुत ही तेज़ी से चलने वाले है आज ऑनलाइन के जमाने में आप यह बिजनेस करके घर बैठ कर पैसे कमा सकती हैं।
Business Ideas For Women And Housewives In Hindi.
वैसे तो Tredisnal ऐसे बहुत से बिजनेस है जिन्हे आप घर पर बैठे-बैठे कर सकती है जैसे - Beauty Parler , सिलाई कड़ाई ऐसे बहुत से और बिजनेस है जिन्हे आप घर बैठ कर कर सकती है अगर ये जो बिजनेस है ये बिल्कुल नए है इनमें आपके लिए बहुत अधिक पैसे कमाने के opportunity है जिनका लाभ लेकर आप कुछ समय के बाद लाख रुपए तक कमा सकती है जैसे यदि आपने YouTube Channel शुरू किया तो आप ज्यादा नहीं कम से कम 1 साल के अंदर अंदर लाख रूपए प्रति महीने तक कमा सकती हैं।
तो आपको हमारी पोस्ट " घर बैठे महिलाओं के लिए 10 सफल बिजनेस आइडियाज (Business Ideas For Women And Housewives In Hindi) " कैसी लगी आप हमें नीचे comment करके जरूर बताएं और अपने परिवार वालों और frends के साथ शेयर करें, महिलाएं सिर्फ घर का ही काम नहीं बल्कि वह एक अच्छी बिजनेसमेन भी बन सकती है मगर उन्हे भी पूरी मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप जल्दी कामयाब होगी।
" नारी नहीं है बेचारी, नारी भी बन सकती है व्यापारी "











टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें